in

Domain Name Kya Hai | What Is Domain Name in Hindi

डोमेन नाम क्या है ? | ये कैसे काम करता है ? | इसका नुकसान क्या है ?

Domain Name Kya Hai
Domain Name Kya Hai

Domain Name Kya Hai ये एक अनजान आदमी को सुन कर बहुत ही अजीब लगता है इस पोस्ट मे मै आपको सबकुछ बताने वाला हूँ डोमेन नाम क्या है ये कैसे काम करता है इसे लेने से क्या फायदा होता है ये कहा मिलता है और इसका नुकसान क्या है |

 

इस पोस्ट आगे बढ़ने से पहले मै आपको याद दिला दू इसे फेसबुक और अन्य सोशल जगहों पर शेयर जरूर करें ताकि इस अनजान नाम से लोगो को अच्छा से परिचय हो जाए क्यों की इसका नुकसान से ज्यादा इसे फायदा है |

 

Domain Name Kya Hai

Domain एक ऐसा नाम है जहाँ Internet User’s इसके मदद से बहुत ही आसानी से ऑनलाइन की किसी भी जगह पर पहुंच सकते है | या यु समझे डोमेन और वेबसाइट का आपस मे एक ऐसा रिस्ता है जो इसके बिना किसी का गुजारा नहीं हो सकता है |

 

Domain Name को DNS भी कहा जाता है – domain naming system – इसके मदद से आप किसी भी वेबसाइट को आसानी से identify कर सकते है | की आखिर इस वेबसाइट पर होता क्या है | domain name kya है – I hope की आपको समझ मे आ रहा है |

 

डोमेन कैसे काम करता है ?

इंटरनेट पर चलने वाली कोई भी वेबसाइट के background मे किसी ना किसी IP address से जुड़ी हूई होती है IP address का पूरा नाम INTERNET PROTOCOL ADDRESS होता है जो ये बताती है इस नाम का वेबसाइट कहा पर है | जैसे DOMAIN NAMEGYANSIKHO.IN – या Google.com

 

Google.com एक समय मे करोड़ों IP address को रेफेर करता है इतना ही नहीं डोमेन के गजह से Web browser – IP address के जरिए किसी भी एक particular page को जोड़ने मे मदद करता है |

Domain Name Kya Hai
Domain Name Kya Hai

Domain Name Kya Hai

डोमेन का पूरा डाटा एक Server मे Host या store कर के रखा जाता है डोमेन नाम एक server के साथ point किये रहते है | जब भी कोई Internet User किसी वेबसाइट को अपने search बॉक्स मे add करता है डोमेन के कारण user वेबसाइट को आसानी से पहुंच पता है |

 

डोमेन कितने प्रकार के होते है ?

डोमेन के बहुत प्रकार होते है और आज मै सभी प्रकार के डोमेन के बारे मे बताने की कोसिस कुरंगा ताकि आप जब भी कोई डोमेन अपने लिए पसंद करते है तो बहुत ही आसानी से select कर ले |

इसे जरूर पढ़े :

Google Pay के Fraud से कैसे बचें?

घर बैठे Mobile से पैसे कैसे कमाए?

Photo बेचकर हर महीने 30 हजार रुपये कैसे कमाए?

YouTube पर success होने के Hidden Tips 2021?

AdSense Account को सुरक्षित कैसे रखें Hidden Tips?

याद रहे हमेशा top level domains ही पसंद करना चाहिए इसे बहुत ज्यादा फायदा है जैसे की -.com – .net – .org – .gov – .edu – .name – .biz – .info अगर आप ऐसे डोमेन को पसंद करते है तो वेबसाइट को google मे rank होने मे मदद मिलती है |

 

इन top level domains को कोई भी खरीद सकता है domain को लेने से पहले एक बात हमेशा ध्यान मे रखे की आपके डोमेन का नाम छोटा होना चाहिए और एक ऐसा नाम जिसे आसानी से याद रखा जा सके जैसे मेरी वेबसाइट का नाम gyansikho.in है इस नाम को आप आसानी से याद रख सकते है |

Domain Name Kya Hai
Domain Name Kya Hai

Domain Name Kya Hai

डोमेन के प्रकार के अकॉर्डिंग उसे काम मे लिए जाता है जैसे की –

. com – commercial के लिए ✔
. net – networking के लिए ✔
. org – organization के लिए ✔
. gov – government के लिए ✔
. edu – education के लिए ✔
. name – name के लिए ✔
. biz – business के लिए ✔
. info – information के लिए ✔

 

Country Code -top levels Domains Name भी होते है जिसे देखने के बाद आपको ये अंदाजा लग जाएगा है की ये डोमेन किस country का है जैसे – domain name kya hai चलिए कुछ extra जान लेते है |

. in – india के लिए ✔
. pk – Pakistan के लिए ✔
. cn – chine के लिए ✔
. us – united state के लिए ✔
. br – brazil के लिए ✔
. ch – Switzerland के लिए ✔
. np – nepal के लिए ✔
. bd – Bangladesh के लिए ✔

 

Domain Name Kya Hai

इन डोमेन मे देश का name code आता है जिसे देखने के बाद आप बहुत आसानी से जान सकते है ये डोमेन कहा का है | domain kya name kya hai जहाँ मै समझता हूँ आपको बहुत कुछ समझ मे आ गया होगा |

 

Sub-Domain Kya Hai ?

चलिए अब ये भी जान लेते है Subdomain Name Kya Hai ये बहुत ही interesting है क्योंकि ये आप free मे ले सकते है इसका कोई charge नहीं लगता है जैसे की मान लो मैंने TLD डोमेन लिया हूँ जिसका नाम है gyansikho.in तो मै इसे gyan.gyansikho.in ले सकता हूँ जो मुझे फ्री मे मिल सकता है |

 

Domain कहा use किया जाता है ?

डोमेन नाम वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए use किया जाता है domain name kya hai – इसे use कर के आप अपने business या college जैसे जगह पर बड़ी प्रोफेशनली तौर पर काम मे लिया जाता है |

 

Domain Name कहा से खरीदा जा सकता है ?

वैसे तो आज के समय मे बहुत से domain provider market मे आ गए है लेकिन – मै आपको कुछ top domain provider के नाम बता रहु हूँ जो बहुत ही amazing service provide करते है |

List of Most Popular Domain Provider
1- Hostinger
2- Blue Host
3- GoDady
4- BigRock
5- NameCheap

Domain Name Service Provider Payment कैसे देना होता है ?

डोमेन नाम सर्विस पेमेंट आपको हर 1 साल मे देना होता है – और आप चाहे तो 2 साल या 3 साल मे भी दे सकते है याद रहे अगर आप डोमेन 1 साल के लिए लेते है तो आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है – 2 साल और 3 साल के लिए लेते है तो आपको अच्छा discount मिलता है |

 

आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए :

Mutual Funds में Account बनाकर Invest कैसे करें?

Hostinger Affiliate Marketing में Account बनाकर पैसे कैसे कमाए?

Amazon Affiliate से घर बैठे लाखों रुपये कैसे कमाए?

Google AdSense Account कैसे बनाए Step by Step पुरी जनकारी?

Domain Name Kya Hai

डोमेन का नुकसान क्या है ?

डोमेन खरीदते समय आपको कुछ बातो को घ्यान मे रखे जैसे amazon.net – reliance.org – flipkart.np ऐसे आप लेते तो आपको payment करने के कुछ समय बाद या on the time आपको warning जैसे problems का सामना हो सकता है क्योंकि आप किसी brand company के नाम को कैसे भी आप use नहीं कर सकते आपको unique नाम ही लेना होगा जो किसी बड़ी ब्रांड से कोई पहचान ना हो

 

GOLDEN मौका है – Blog और Website बनाने कर लाखो कमा सकते है ?

ऑनलाइन पर आप अपना ब्लॉक या वेबसाइट शुरू करना चाहते हो तो आपके पास golden chance है HOSTINGER पर 70% OFF चल रहा है | और ऐसे मौका बार बार नहीं मिलता – 3 दिन मे blog / website बनाकर पैसा कमाना start करो |

 

अगर आप एक professional वेबसाइट / ब्लॉग बनवाना चाहते हो तो ईमेल पर सम्पर्क करे – mkrspprttt@gmail.com या आप मेरे इस 👉 technical gyan youth पर जाए आपको playlist मे a to z videos मिल जाएगी जिसे देख कर आप बहुत ही आसानी से एक good look website / blog बना सकते है |

 

मैंने इस पोस्ट मे बहुत ही आसान तरिके से समझाने की कोसिस किया मै आशा करता हूँ की Domain Name Kya Hai इसे बारे मे सबकुछ समझ मे आ गया होगा – आप जाए तो इसका wikipedia भी पढ़ सकते है |

 

Please don’t forget to share on social media platform like – facebook, Instagram, whatsapp, etc.

Written by Mehtab Alam

Video Creator and Content Writer

Leave a Reply

Your email address will not be published.

amazon pay later

Amazon Pay Later – क्या है ? | नुकसान क्या है ?

Blog Se Paisa Kaise Kamaye

Blog Se Paisa Kaise Kamaye – How to Earn Money from Blog ?