Website Kya Hota Hai आज भी बहुत से लोग नहीं जानते है लेकिन आज हम इस पोस्ट मे website क्या है और कैसे बनती है पूरी जानकारी बहुत आसान तरिके से बताने वाला हूँ |
सबकुछ बारीकी से समझेंगे और एक website बनाने के लिए कितना पैसा खर्च होता है |
website एक ऐसा जरिया है जहाँ पर आप घर बैठे लाखो पैसा कमा सकते है |
आज मुझे website पर work करते 3 साल हो चूका है और मुझे एक महीने मे कितना पैसा मिलता है?
सबकुछ इसी पोस्ट मे बताने वाला है और 10 दिन मे पैसा कमाने वाला Website कैसे बनाए ?
Website पर काम करना बहुत ही आसान है वेबसाइट के बहुत से फायदे है आज के समय मे वेबसाइट बहुत प्रकार के बनाए जा रहे है |
Website Kya Hota Hai चलिए सुरु से समझे है एक वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Domain और Web Hosting की आवश्यकता पड़ेगी |
अब सवाल आता है की ये domain और Web Hosting क्या है जरा घ्यान से समझे डोमेन मतलब एक नाम होता है |
Website Kya Hota Hai?
जैसे की मेरा domain का नाम www.gyansikho.in है मतलब i hope की आप समझ गए की मैं क्या बता रहा हूँ |
अब Web Hosting क्या है होस्टिंग का मतलब जैसे की ये मेरा पोस्ट पढ़ रहे है ऐसे ही पोस्ट मेरे वेबसाइट पर बहुत सारे है |
अब इन पोस्ट को रखने के लिए space मतलब एक memory की जरुरत पड़ेती है जहाँ पर ये पोस्ट को रखा जा सके उसी space या memory को Web Hosting कहते है |
ये सब एक Google Search Engine के आधार पर काम करता है जैसे आपको कुछ search करना होता है |
तो आप किसी browsers का उपयोग करते जैसे Google Chrome, Firefox और भी बहुत से browsers है जिसमे सबसे ज्यादा search Google किया जाता है |
Google
Created by: Larry Page
Date launched: 1997
Available in: 149 languages
Written in: Python, C, C++
Web Hosting कौन provide करता है तो अगर बात करे India के लिए तो वैसे बहुत सारे company है |
लेकिन Top 3 ये है | ⬇️
No.1 Web Hostinger
सबसे अच्छा speed provide करने वाला Web Hosting provider है जहा आपको cheap price मे एक अच्छा स्पीड मिलती है |
Finally आपको Domain और Web Hosting क्या है ये तो समझ आ हए होंगे | और i hope की आपको समझ मे आ रहा है की website kya hota hai
Website तो वैसे बहुत प्रकार के होते है लेकिन मैं आपको popular 3 type का बता रहा हूँ जो सबसे ज्यादा बनाए जा रहे है |
➡First
For Example : Amazon और Flipkart के पास भी एक website है जहा मतलब आप google पर search करते www.amazon.in
www.amazon.com या www.flipkart.com लेकिन इन website पर Google का ads नहीं दिखती है |
इसीलिए क्योंकि ये एक commercial website है जहा पर ये commercial company केवल अपना products बेचती है |
➡2nd
professional website ये एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ पर आपको कुछ सिखना और कुछ देखने को मिलती है |
For Example www.shutterstock.com ये भी एक website है जहाँ पर आपको अच्छे अच्छे फोटो देखने को मिलती है |
आपने देखा होगा आज के समय schools और college के नाम से ही website बने है और बनाए जा रहे है |
जहाँ पर उस कॉलेज स्कूल का complete information time to time अपडेट किये जा रहे है | जिसे लोगो का हेल्प मिले
➡3rd
Personal website जिसे आप महीने मे लाखो पैसा कमा सकते हो जैसे की ये article आप मेरे वेबसाइट पर पढ़ रहे है |
ये एक personal website है अभी तो आपको समझ मे आ गया होगा की website kya hota hai इस वेबसाइट को google adsense से approval मिल चूका है |
अगर ऐसे website बनाते है तो आपको भी गूगल एडसेंस से अप्रूवल मिल जायेगा और आप भी अपने वेबसाइट से पैसा कमा सकते है |
website से पैसा कमाने के लिए आपको Original Article मतलब खुद से पोस्ट लिखना होता है |
अगर आप google के किसी भी वेबसाइट से आप कॉपी कर के अपने वेबसाइट पर लिखते है तो आपको एडसेंस Approval नहीं मिलेगा |
आपका पोस्ट किसी भी वेबसाइट के पोस्ट से नहीं मिलना चाहिए याद रहे Unique Article लिखें |
अगर आप भी वेबसाइट पर काम करना है चाह रहे है मेरे जैसे Website बनवाने के लिए हमें contact करे |
तो आप नीचे comment box मे लिखें मैं आपके लिए मेरे जैसे वेबसाइट बना कर दूंगा आपको कुछ payment देने होने | मेरे वेबसाइट जैसे Design आपको सायद किसी की वेबसाइट पर मिलेगा |
मेरा वेबसाइट पर लिखा हुआ पोस्ट को आप Multiple भाषा मे पढ़ सकते है इसके अलावा Dark Mod का Feature है
वेबसाइट बनाने के लिए अभी Direct Contact करे ➡️mkrspprttt@gmail.com
Website बनाने के लिए आपको Domain और Web Hosting Buy करने होंगे जिसका खर्च एक साल का 3000 रुपया लगता है |
Google Pay से ज्यादा Cashback कैसे कमाए?
घर बैठे Mobile से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
Photo बेचकर 1 दिन में 1000 रुपये कैसे कमाए?
YouTube पर success होने के 5 Hiden Tips 2021
Lockdown मे घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2021
Fast Speed Web Hosting के साथ ही अपना वेबसाइट बनाए जिसका फायदा आपका लिखा हुआ पोस्ट google मे जल्दी rank करेगा |
जैसे की India मे सबसे बेस्ट Web Hosting Provider Web Hostinger है जहाँ पर आपको personal professional website almost Web Hostinger पर है |
जिसका speed दूसरे से मुकाबले बहुत ही ज्यादा speed देता है Web Hostinger पर चल रहा 70% discount offers के लिए www.Web Hostinger.in पर जाए
अगर website Hostinger पर बनाते है तो आपको SSL CERTIFICATE और DOMAIN FREE मे मिलता है |
वैसे आप चाहो तो Free मे website बना सकते है लेकिन आपको उस वेबसाइट से पैसे कमाने मे बहुत वक़्त लग सकता है |
और आपका website का speed हमेसा Low रहेगा Free मे वेबसाइट बनाने के लिए www.blogger.com पर जाए |
Blogger एक Google का product है जहाँ पर आप अपना वेबसाइट फ्री मे बना तो सकते है लेकिन control Google का रहेगा |
Google Web Hosting और Domain Free मे Provide करता है अगर आपके पास पैसा नहीं है |
और आप Blogging करना चाहते है तो आपके लिए Blogger Best है | जहाँ पर आप सबकुछ free मे सिख सकते है |
I Hope इस पोस्ट आपको Website Kya Hota Hai सबकुछ समझ मे आया होगा इसे और लोगो तक share करे |
सब करे हमारा देश आगे पढ़े pls share on all social platform धन्यवाद!
4 Comments
Leave a Reply4 Pings & Trackbacks
Pingback:BharatPe App Kya Hai » और ये कैसे काम करता है हिन्दी में पुरी जानकारी
Pingback:Amazon Affiliate Kya Hai ? अकाउंट बनाकर लाखों कैसे रुपये कमाए 2021 »
Pingback:Google Adsense Kya Hai | How To Create Adsense Account »
Pingback:Blog Kaise Likhe | How To Write Blog » ब्लॉग कैसे लिखें हिंदी में पुरी जानकारी